- Kanika Chauhan
शिवालिक नगर से होगी पर्यावरण दिवस की शुरुआत-बीइंग भागीरथ
बीइंग भागीरथ विश्व पर्यावरण दिवस (5 जून) शिवालिक नगर में मनाएगी। गंगा सफाई के साथ साथ टीम बीइंग भागीरथ इस बार पौधरोपण भी करेगी। विश्व पर्यावरण दिवस को यादगार बनाने के लिए टीम संयोजक शिखर पालीवाल के साथ नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा खुद कमान संभालेंगे। उन्होंने बताया क्योंकि स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 भी शुरू हो चुका है। इस बार नगर निगम को स्वच्छता सर्वे स्वयं करा कर उसका डाटा ऑनलाइन करना है और डेटा की जांच कर केंद त्रेमासिक रैंकिंग निर्धारित करेगा। यह कार्यक्रम चिन्मय डिग्री कालेज से सामुदायिक केंद्र फेश 1 तक होगा।इसके मध्य में टीम बीइंग भागीरथी के सदस्य गँगा सफाई के लिए लोगो को जागरूक करते चलेंगे।
स्थान-शिव मंदिर फेस 1
समय- सुबह 8 बजे
बीइंग भागीरथ टीम द्वारा नगर पालिका, शिवालिक नगर के तत्वाधान में कल प्रातः 8:00 बजे, 5 जून’ 2019 को विश्व पर्यावरण दिवस, शिवालिक नगर में मनाया जाएगा।
गंगा सफाई के साथ-साथ टीम बीइंग भागीरथ पौधरोपण भी करेगी।
कार्यक्रम चिन्मय डिग्री कालेज से शुरू होकर सामुदायिक केंद्र फेस-1 तक चलेगा।
इसके साथ-साथ टीम बीइंग भागीरथी के सदस्य गँगा सफाई के लिए लोगो को जागरूक भी करते चलेंगे।
सभी से अनुरोध है कि समय से पहुँच कर इस दिवस को सफ़ल बनाने में अपना पूर्ण रूप से सहयोग दें।