- Kanika Chauhan
मुझे याद आते हो क्यों??
पास रहते नहीं, दूर जाते नहीं,
तुम मोहब्बत नहीं, मेरी उल्फत नहीं…
फिर भी तुम याद आते हो क्यों??
देखत लूं जो तुझे, एक नज़र प्यार से,
खुद को मुझसे छुपाते क्यों नहीं…
तेरे लव की हंसी,
आखों की दिल कशी, भूलती ही नहीं..
मुझको तुम भूल जाते हो क्यों??
ज़िंदगी तुम नहीं, आशिकी तुम नहीं..
रूह भी नहीं, जान भी नहीं..
चाह भी कम नहीं..
मुझसे नज़रें चुराते हो क्यों??
खुद को मुझसे छुपाते हो क्यों??
मुझको तुम भूल जाते हो क्यों??
फिर भी तुम याद आते हो क्यों??
2 views0 comments